Thursday, May 7, 2020

मातृ दिवस क्रियाकलाप




मातृ दिवस क्रियाकलाप

“हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!”

  मातृ दिवस का मतलब होता है मां का दिन। पूरी दुनिया में मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है।  मातृ दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित करना है।धरती पर मौजूद प्रत्येक इंसान का अस्तित्व, मां के कारण ही है। मां के जन्म देने पर ही मनुष्य धरती पर आता है और मां के स्नेह दुलार और संस्कारों में मानवता का गुण सीखता है। हमारे हर विचार और भाव के पीछे मां द्वारा रोपित किए गए संस्कार के बीज हैं, जिनकी बदौलत हम एक अच्छे इंसान की श्रेणी में आते हैं। मां और बच्चे का रिश्ता इतना प्रगाढ़ और प्रेम से भरा होता है, कि बच्चे को जरा सी तकलीफ होने पर भी मां बेचैन हो उठती है। वहीं तकलीफ के समय बच्चा भी मां को ही याद करता है। इसलिए ममता और स्नेह के इस रिश्ते को संसार का खूबसूरत रिश्ता कहा जाता है। हर मां अपने बच्चों के प्रति जीवन भर समर्पित होती है। मां के त्याग की गहराई को मापना भी संभव नहीं है और ना ही उनके एहसानों को चुका पाना। लेकिन उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता को प्रकट करना हमारा कर्तव्य है।
प्यारे बच्चों ,
मातृ दिवस के अवसर पर आप सभी से ये आशा की जाती है की आप अपनी माँ के प्रति प्यार एवं कृतज्ञता को प्रदर्शित करने हेतु 400 से 500 शब्दों में एक निबंध और अपनी माँ के साथ एक फोटो ,
Your best picture with your mother sharing your article based on your best moment along with it in 400-500 words.
अपने पुरे विवरण नाम, कक्षा etc. के साथ दिए गये whatsapp नंबर पर भेज दीजिये |
Whatsapp number : 8863998419
Last Date of Registration – 9th May 2020 4pm

No comments:

Post a Comment